यहां जाने के बाद आप अपने होंठों पर यह चंद लाईन गुनगुनाएं बिना नही रह पाएंगें. बता दें,# केरल में समंदर का जो दृश्य है वह शायद ही हिंदुस्तान के किसी कोने में हो. हरियाली ऐसी कि हिमाचल के पहाड़ों को भी मात दे जाएं. वैसे यहां के लोग भले ही हिंदी कम समझें पर उनकी मेहमाननवाज़ी यह अहसास नहीं होने देगी कि आप घर से बाहर हैं. हो ना हो विदेशों की सैर का अनुभव भी केरला में बिताएं यादगार लम्हों के सामने फीका पड़ जाएगें।
#केरल