मेरा भाई है सबसे प्यारा,सबसे अनोखा
मेरी खुशियों का वो है पिटारा
मुझसे लड़ता है झगड़ता है
पर प्यार भी बहुत करता है
बिना कहे मेरी हर बात को समझता है
मेरी हर ख्वाहिश पूरी करता है
रिश्ते में वो मुझसे बड़ा है
पर दादिमा मुझे वो कहता है
मेरा भाई सबसे प्यारा,सबसे अनोखा
मेरी खुशियों का वो है पिटारा।।।
Khyati Lakhani(ખુશી)