#आज की प्रतियोगिता "
# विषय .निषेध "
#कविता ***
दुराचार करना ,निषेध है ।
किसी को सताना ,निषेध है ।।
दानवता करना ,निषेध है ।
हैवानियत करना ,निषेध है ।।
किसी को रुलाना ,निषेध है ।
आतंक फैलाना ,निषेध है ।।
पडौसी को सताना ,निषेध है ।
दिलों को दुःखाना ,निषेध है ।।
पापाचार करना ,निषेध है ।
बुरे वचन कहना ,निषेध है ।।
खुशहाल करना ,ही जीवन है ।
भाईचारा निभाना ,ही मानवता है ।।