बेटी दान कर दी।
हमने अनमोल रत्न आपके नाम कर दी
आज हमने बेटी दान कर दी ।
खुशी है कि हर ख़ुशी आपके नाम कर दी
आज हमने बेटी दान कर दी ।
उसके चेहरे की मुस्कुराहट को,
हमने खुद को नीलाम कर दी
आज हमने बेटी दान कर दी ।
अपने घर की शोभा,
आपके घर के नाम कर दी
आज हमने बेटी दान कर दी ।
जिसे इतनी नजाकत से पाला
नाम आपकी वह जान कर दी
आज हमने बेटी दान कर दी ।
हर एक वक्त का बचाया
आज उस पर कुर्बान कर दी
आज हमने बेटी दान कर दी ।
मां के ये आंसू गम के बरसात है,
उसकी खुशी को सुखा आसमान कर दी
आज हमने बेटी दान कर दी ।
घर जैसी खुशियां मिले वहां भी
इसलिए बेटी आपके नाम कर दी
आज हमने बेटी दान कर दी ।
Arjuna Bunty.