Hey, I am on Matrubharti!

फुर्सत में मिलेंगे अगर मिलेगी फुर्सत तो

मैं भी हूं मशरूफ गर तुम भी हो मशरूफ तो

नैना बंजारे बंजारे
नैना बंजारे

ऐसे नैन कटीले
नैना बंजारे

रेत के दो दो टीले
नैना बंजारे

रात की देते गवाही
नैना बंजारे

Read More

जब से तुम को हम ने देखा
दुनिया के गम भूले
दुनिया के गम भूले

आंखें जैसे सागर नदिया
झील के रंग में धूले
झील के रंग में धूले

Read More

બેઠો છું કાગળને કિનારે
લઈ ઉર્મીઓની ભરતી
ભીની નીતરતી કલમ મારી
ખડિયો ભરીને રેતી

- ઋષિલ

सब के लिए खुशी का सहारा वो बन गया
और अपने गम को सब से छुपाता चला गया

जिन जिन दिलों की बात न होठों पे आ सकी
वो उन दिलों के हाल सुनाता चला गया

आते मुसाफिरों को इशारा तो मिल गया
वो राह में निशान बनाता चला गया

Read More

सूरज का नाश्ता गर्म गर्म है
मुंह न जल जाए देखो

चांद की मटकी में है ठंडा पानी
घट घट पी लो

मैं भी कुछ बोलूं
तो तुम भी कुछ बोलो ना

पलकों पे तितली बिठाकर
ख्वाबों के पर खोलो ना

तुम ही मेरा ख्वाब , तुम हकीकत बन गए हो
तुम ही मेरा प्यार , तुम अकीदत बन गए हो

मेरा क्या था , मैं तो गलत राह पे चलता
तुम ही मेरे यार , तुम नसीहत बन गए हो

Read More

तुम बसी
तुम बसी
मेरे दिल में तुम बसी

खो गया मैं
क्या बताऊं
सुन के बस तेरी हँसी

कैसे कह दूं
चांद ला दूं
आते नही ऐसे करतब

ख्वाब में भी
तुम मुझ से
फेर लेती हो करवट

दूर से पास आ
बात कर लूं थोड़ी सी

तुम बसी
तुम बसी.. ..

Read More

तुम तो किसी और के हो गए जाना

अब आग से भी आगे है जलन मेरी

- Rushil