दोस्त वो नही जो आपसे पहले बोले
दोस्त वो हैं जो देखते ही गले लग जाएं
दोस्त वो नही जो दावत दें
दोस्त वो हैं जो आपके घर आयें और
आकर कहें, आज खाने में क्या बना है
दोस्त वो नही जो फोन करके आएं
दोस्त वो हैं जो बिन बतायें चले आएं
दोस्त वो नही जो अपनी टी-शर्ट मांगने पर दें
दोस्त वो हैं जो आपकी टी-शर्ट बिन माँगे लें जाएं
दोस्त वो नही जो जनाजे में आएं
दोस्त वो हैं जो सीधा कब्र पे आयें और
आकर कहें, चल उठ यार इतना क्यों नाराज़ हो
ले अपनी टी- शर्ट
नही चाहिए तेरा एहसान....
तेरे बिन सूना लागे ये जहांन
सच मे दोस्त वो हैं जो दोस्त की जान बन जाएं