दिल बेचारा फिल्म : जिसमें सुशांत सिंह राजपूत जिंदगी और मौत से लड़ते हैं और अंत में हार जाते हैं फिल्म देखने के बाद लगता है, कि शायद फिल्म सच हो गई !
एक ऐसी फिल्म जो जीवन की सच्चाई को उजागर करती है , जो जिंदगी , प्यार और मौत को दिखाती हैं.!
हमें यह सिखाती है कि जिंदगी के हर पल को किस तरह जीना चाहिए ! जिंदगी के अंतिम क्षण में भी किस तरह मुस्कुराना चाहिए !