भगवान शिव का एक नाम शर्व भी है जिसका अर्थ है कष्टों को हरने वाले। मात्र "शर्व शिवाय नमः" के जप से ही जीवन में कष्टों का दुष्प्रभाव कम होगा।भगवान शिव के इस मंत्र का जप करने से आप कल्याणकारी भगवान शिव की कृपा - दृष्टि के पात्र बनेंगे।
मंत्र -
शर्व शिवाय नमः
स्वरचित - अभिषेक शर्मा