आज अमेरिका में तेल के भंडार समाप्ति पर है,जिसकी वजह से वे कई लैटिन अमेरिकी देश के तेल भंडार पर कब्जा कर रहे है,और इन्हीं कारणों से पिछले कुछ सालों में सबसे ज्यादा उन सामाजिक कार्यकर्ता की हुए जिनके उन्होंने विरोध किया ।इस बात से यह साफ है की वो लोग किसी दूसरे लोगो का हक लेे रहे है और इस वजह जब हम कहते उस उद्योगपियों की तरह बनो तो असल में हम अपने बच्चो को यह सीख देते है कि दूसरे के हक मारने मी कोई बुराई नहीं है।