ए गम......
कुछ पल मुझसे,
यें तेरी यारी छोड़ दें.......
हर पल साथ रहने की,
यें तेरी वफ़ादारी छोड़ दें....
तुझे तो हर पल बस,
एक मेरा ख्याल हैं....
मेरे लिए तेरी,
यें पहरेदारी छोड़ दें.....
जाने किसकी दुआओं का,
असर हैं तू???
बरसों बीत गए मेरे साथ,
अब बसस्.....
तू मेरा दर छोड़ दें.....!!!!!