लड़की के पीछे घूमत है
सब लड़के आवारे,
मन भर जाए तो
ब्रेकप करके कल्टी वो मारे
हर आशिक़, माशूक़ा को,
समझे बाप की खेती है
अब छोड़ दे पीछे पीछे आना तू
बातें ऐसी मीठी मीठी ना बनाना तू
है मुश्किल, बड़ा मुश्किल
बड़ा मुश्किल है फुसलाना
लड़किया कोई है,
टिश्यू पेपर नही
जो चल देते है हाथ पोंछ के,
तेरे फ़ितरत में है धोखा
तेरी नियत में है धोखा
बेवफा के नाम से मशहूर है तू
हा मशहूर बड़ा ही मगरूर है तू
लड़किया भोली भालीj
पिघल जाती है,
ये पटा लेते है स्वीट बोलकर😏😏,
यह कविता वाकई उन लड़कों के लिए जो असल में ऐसे हरकतें करते हैं😁😊😁🙏