मिल गई आपको फुर्सत कैसे
याद आई मेरी सूरत कैसे
पूछ उनसे जो बिछड़ जाते हैं
टूट पड़ती है कयामत कैसे
तेरी खातिर तो यह आंखें पाईं
मैं भुला दूं तेरी सूरत कैसे
अब तो सब कुछ ही मुयस्सर है उसे
अब उसे मेरी जरूरत कैसे
तुझ से अब कोई ताल्लुक ही नहीं
तुझ से अब कोई शिकायत ही नहीं
काश हम को भी बता दे कोई
लोग करते हैं मोहब्बत कैसे
तेरे दिल में मेरी यादें तड़पे
इतनी अच्छी मेरी किस्मत कैसे
वह तो खुद अपनी तमन्ना है हादी
उसके दिल में कोई चाहत कैसे
🌅
good morning
۔۔۔۔۔۔۔۔