मेरी आत्मा ने मुजसे पुछा की, तेरे पास माँ हे ना, तो बता की एक माँ केसी होती हे,,,??,,, मे थोडी देर सोच मे पड़ गया,,,,तब वो बोला की, 24 साल माँ के पास रेहने पर भी अगर तू उसे समज ना पाया तो, तू बेटा किस काम का,,,,जवाब मे, में मुस्कराया, ओर उसे में ने बतलाया की, माँ का प्यार तो अनमोल होता हे, ओर जो शब्द उस अनमोल का मोल लगा दे, तो शब्द ही किस काम का।