#ઝેન । 🌷 श्याम की दीवानी🌷
में तेरे प्यार की दीवानी,
तेरे ध्यान की हु न्यारि।
जीवन नही मेरा,
मीरा ओर राधा के जैसा।
फिर बी मन है मेरा ,
तेरे ध्यान में।
हो मेरे गिरधरगोपाला,
सुन मेरी पुकार।..........
बन गई में तेरी राही।
तुजसे दूर बिछड़ ने का,
डर लगता है मुजे स्याम।.....
आखिरमें में हु तेरी।
तू है मेरा गिरधर गोपाला।.....
बस गया है,तू मेरे मन मे।
मेरे चित चोर,
मेरे मन हर गया है तू।
जन्म जन्म की प्रीत है।
तेरी मेरी हो श्याम।........
मेरे अंतर की भिनाश को,
पहेचान ले,एक बार सही।
तेरी झलक को दिखला जा,
मिट जाय मेरे,
जन्म जन्म की आस।
में तेरे ध्यान में हु,
सदा साँवली सूरत,
पे मरती हु में।
मन मोहक अदा है तेरी
सबको भा जाती है,
तेरी मुस्कान।
सुनले पुकार मेरी,
सुनले पुकार मेरी,
सुनले पुकार मेरी।
एक बार सही........हो मेरे गिरधरगोपाला.......
✍️माही