शब्द ..
दिल पल में छलनी करें ,दुःख देवे अपार ।
दिखने में छोटे लगें ,धाव देवें गंभीर ।।
तलवार का धाव भर जाये ,इसका धाव सदा हरा रहे ।
मानव का सुख चैन खो जाये ,जीना हो जाए दुश्वार ।।
शब्द का मारा पानी ,भी न मांगे ।
जीवन भर तड़प ,जाये अपार ।।
शब्द को तोल तोल ,कर बोले यारों ।
इसकी महिमा जग ,में बड़ी अपार ।।