तितली सुंदर,फुल सुंदर,
सुंदर इसका मन है।
मन है उसका चंचल,
पल पल इधर से उधर।
मधुकर बजाता है,मधुरसंगीत।तितलीनाचती है,कूदती है।
जीवन है उसका छोटा,
लेकिन जीना सिखाती,
है बड़ा सुंदर।मधुवन में रहती है।रंगबिरंगी फूलो केसाथ।इस छोटी सीआयुमें,मन भर के,चाहत करती है।
उसकी जिंदगी को,ऐसाहीजीना सिखातीहै हमे।जीना है तो
तितली के जैसा जीना हेहमे।सच हे की एक पलपलअमूल्य है जिंदगीजिओ जी भरके।
उमंग से मन के साथ
जीना शिखाती है तितलीजिओ बड़ी रहेमसे।
बड़ी चुनौतीओ के बादमिलीहै ये जिंदगानी।
रंग से भरदो इसजिंदगीको।बिछा दोफूलो की सेज।
चलो तितली के जेसा,जिना है हमे।✍️माही