दुख होता हे
जब कोई अपनी
मोज-मस्ती के लिए
अबोल पशुओं को
शिकार बनाता है।
दुख होता है जब
इंसान मानवता भूलकर
अपने स्वार्थ के लिए
दूसरे को मारने के लिए
तैयार होता है।
दुख होता है जब
कोई अपनी पत्नी के कहने से
अपने पालक बुढे मा-बाप को
वृध्दावस्था छोड़ आता है