सोच रहा था मै रजनीगंधा के बारे में,
किस तरह किसी बागवान के बाग में रजनीगंधा का फूल होता है उसका सबसे प्रिय फूल,
उसकी मौजूदगी बिखेरती है उसके पूरे बाग में महक।
मै भी बनना चाहता हूं,
वही बागवान और तुम्हे बनाना चाहता हूं अपने बगिया जैसे जीवन का सबसे प्रिय फूल।
क्या तुम तैयार हो?
वही महक बिखरने के लिए जो बिखेरता है रजनीगंधा का फूल।बनोगी मेरी बगिया का वो सबसे प्रिय फूल??
..रॉयल..