जब पत्ते टूट कर जमीन पर बिखर जाते हैं।तब वृक्ष कितनी भी कोशिश क्यों न कर ले वह दुबारा उन पत्तो को खुद से नहीं जोड़ पाती हैं।पर फिर वसंत आता हैं और 🌲 फिर पत्तो और फूलों से लद जाता है। ठीक उन पत्तो की तरह हमारे जिंदगी में भी तूफ़ान आता और हम बिखर जाते हैं।उस समय जरूरत होती है कि हम मजबूती के साथ खड़े रहे ताकि हमारा अस्तिव बना रहे ।और फिर उस पेड़ की तरह हमारे ज़िन्दगी में सब कुछ वापस मिल जाता है