"साथ रहना चाहता हूं,
दिल लगाना चाहता हूं,
प्यार जताना चाहता हूं,
और भी कई चीजों को ,
करना चाहता हूं,
जो तुम्हे खुशी देता हो,
और मुझे सुकून देता हो,,
पर हालात ऐसे हैं,की
मै कुछ भी नहीं चाहता हूं,
पर हां जल्द ही समय बदलेगा,
और मैं जिस चीज को भी चाहूंगा ,
वो तुम्हे ख़ुशी और मुझे सुकून देगा,,