हमारे पापा हमारा जीवन है।
उनमें बसने वाली जान हमारी माँ है।।
हमारा भाई दिल, तो धडकनें वाली धडकन हमारी बहेन है ।।
उनहोंने हमें प्यार दिया, हमने उन्हे सनमान दिया ।
इनहोने हमारी अच्छी -बुरी हर जिंद को पुरा किया ।
इसलिए हमें खुदा माफ करना।
क्युकी हम तुम्हारी जगह उन्हे दे रहे हैं।
हम जानते है खुदा,आपकी वजह से हमारा अस्तित्व है ।
लेकिन उनके बिना हम कुछ नहीं है ।
इसलिए उन्हे हमारा खुदा मान रहे हैं ।।
written by
Dhara..