# आज की प्रतियोगिता "
# विषय .अधिकतम "
# कविता "
प्यार तुम्हें अधिकतम ,करेगें ।
जान भी अपनी ,तुम्हें दे देंगे ।।
दिल की रानी तुम्हें ,बनायेगें ।
अपनी नजर में ,सदा बसा लेगें ।।
कभी तुमसे जुदा ,नहीं होगें ।
प्यार की छांव में ,जीवन बितायेगें ।।
तुम्हें दिल की रानी बना ,कर तुम पर कुर्बान होगें ।
अधिकतम पल तुम ,संग बितायेगें ।।
एक पल भी आँखों से ,ओझल नहीं करेगें ।
कजरारी आँखों से सदा ,दिल को धायल करेगें ।।
तुम बिन जी नहीं ,पायेगें ।
तुमसे अधिकतम ,प्यार करेगें ।।
बृजमोहन रणा ,कश्यप ,कवि ,अमदाबाद ,गुजरात ।