शोर मचाता रहता है दिल क्यों ऐसा !!!
सुकून नहीं है फिर भी अदभुत है मन
की शक्ति ठान लिया अब नहीं चलेगी
मनमानी अपनाएंगे स्वदेशी जाएगा
परदेशी अब दी है जान जिन्होंने इस
तरह व्यर्थ नहीं जाएगी होगा जागृत
हर एक नागरिक नहीं रुकेगा ये मिशन
बहोत मचाया शोर तूने अब बजाएंगे
रणवीर बनके...