देश की सरहद पर जब वीर सिपाही पहरा देता है
देश की खातिर अपनी वो जान हथेली पर रखता है
रोमांचक है वो पल जब दुश्मन को ढ़ेर करता है
देश की सुरक्षा के लिए सीने पे गोली खाता है
देख कर वीर शहीदों को दिल जार जार रोता है
नमन है उन वीरों को जो बनकर प्रहरी रहता है
डटकर अपने देश की रक्षा मे लगा रहता है