#Talketive always NARRATIVE..!!!
My Comedy Poem...!!!
लोक-डाउन का हर लोड उठा रखा है
यारों धो धा के हर बर्तन सज़ा रखा है
घर का झाड़ू पोछा तक कर के बीबी
के नाजुक-से पैरों को भी दबा रखा है
हर कोना घर का भी साफ़ कर रखा है
कुँवारेंपन के ख़्वाबों को जला रखा है
बढ़ती दाढ़ी से चेहरा भी सज़ा रखा है
एक आवाज़ में ही हुक्म बजा रखा है
बेलन-मार से भी ख़ुद को बचा रखा है
दाल-सब्ज़ी आटा-चीनी-चाय नमक
से गर्ममसालोंका मिज़ान माप रखा है
सत्यानाश हो ए क़ातिल कोरोना तेरा
बड़े बड़े मुछ़ के ताव को झुका रखा है
तुररम-खाँ-ओर-सुरमा-खाँनो तक के
हर एक जाँबाज़ो का पानी उत्तर रखा है
भला हो प्रभुजी की रचीं शतरंज का भी
हर चैम्पियन आज मात खा रखा है ..!!
✍️🥀🙏😀😃😇😂🤣🙏🥀✍️