#ShushantSinghRajput
इतने उलझ गए है हम ज़िन्दगी में कि,
जिंदगी जीना भूल गए है हम।
लोग क्या सोचेंगे हमारे बारे में,
आज कल यही सोच रहे हम।
कुछ करना, कुछ पाना, कुछ दिखाने के चक्कर में,
जिंदगी के हसीन पल गुजरना ही भूल गए है हम।
निष्फलता को अपनाना सीखो,
सफलता ही जीवन है यही मान रहे है हम।
क्या लाए थे और क्या ले जाएंगे इस दुनिया में,
तो क्यूं नहीं बीता सकेंगे खुशी से यें जिंदगी हम..?
हिमेन सोलंकी " कबीर "