आज मुझे साहित्य संगम संस्थान ,रजि० ,नयी दिल्ली द्वारा सम्मानित किया गया है ,मैं मंच का तहेदिल से आभारी हूँ ,साथ ही मैं अमदाबाद परिक्षेत्र के सभी मित्रों ,बहनो का आभारी हूँ ,यह सब आपके स्नेह का परिणाम है ,मैं इसी प्रकार अमदाबाद ,गुजरात का नाम रोशन करता रहूँगा ,मित्रो मुझे आपके सहयोग की आशा है ...