प्यार के इस सफर में अब उस उंचाईयों पर पहुँच गए है हम कि हमारा हमसफ़र ही हमसे पीछे छूट गया और जिसे अपना कहा करते थे वो दिलदार भी पराया हो गया, आज भी ये सफर उनकी यादों के सहारे कट रहा है और शायद...इस दिल को आज भी उनके लोटने का इंतजार है इसलिए धड़क रहा है..... 💔💔💔