न तेरे आने की ख़ुशी हुई
न तेरे जाने का ग़म है
जो यादें तुमने दर्द से भरी दी
वो मेरे लिए थोड़े ना कम है ।
के दोस्त, मोहब्बत में
लड़कियों का ये दस्तूर
होता है शायद ,
पास में पैसा और पोजिशन है
तो वो साथ होंगी ।
वरना तुम जैसे हजारों है
उनके हुस्न के आशिक, कहां कम है।
की दिल लगाने में और दिल बहलाने में
फर्क होता है, शायद
की खेलो दिल से पर
किसी की जिंदगी से न खेलो
तुमको मिल जाएंगे कई आशिक
पर उस घर को दो रोटी और उस मां को ख़ुशी पहुंचाने वाले इकलौते हम है।
#ArjunaBunty