संस्कृति जाननी है तो बनारस आएं, क्योंकि ये देश की सांस्कृतिक राजधानी है.
अमरीकी लेखक Mark Twain कहते हैं-
'वाराणसी इतिहास से भी अधिक प्राचीन है. परम्परा की दृष्टि से भी अतिशय प्राचीन है. मिथकों से भी कहीं अधिक प्राचीन है. और यदि तीनों (इतिहास, परम्परा और मिथक) को एक साथ रखा जाए तो, यह उनसे दोगुनी प्राचीन है'।जय काशी विश्वनाथ की🙏🙏हर हर महादेव