मैं तो मानू मेरे जीवंत प्रभु को
जो रहता है मेरे साथ हमेशा।
मेरा प्रभु है सबसे महान
जो पापियों को भी करता है माफ
जिसने अपना सारा लहू बहा दिया,
हम पापियों के खातिर।
मैं तो मानू मेरे जीवंत प्रभु को
जो रहता है मेरे साथ हमेशा।
प्रभु ने कहा था मैं जीवित हो
जाऊंगा
मृत्यु को भी में जीत आऊंगा।
ऐसा ही हुआ जैसा बोला था प्रभु ने
तीसरे ही दिन जीवित हो आ गया
मृत्यु भी कुछ ना बिगाड़ सकी उनका।
वो जीवित होकर आ गए हम पापियों के खातिर।
मैं तो मानु मेरे जीवंत प्रभु को
जो रहता है मेरे साथ हमेशा।
Written by Rj Pravin