अमानवीयता की हद हो गयी
मानव ने घिनौना रूप फिर से दिखाया है
एक बेज़ुबान जानवर को
अपनी क्रुरता का फिर शिकार बनाया है
ख़ुद परेशान है,रो रहा है
एक गर्भवती हथिनी का मज़ाक बनाया है
ये कोरोना वायरस तो
युँ हीं बदनाम हो रहा है
असली वहशीयत तो सदा हम इंसानों ने ही
दिखाया है
- अनिता पाठक