सेल्फी..!!
करमजली, कहां मर गई, इतनी देर लगती है, पानी लाने में, मां-बाप ने कुछ नहीं सिखाया।
अब कब मिलेगा पानी जब मैं मर जाऊंगी।
हां लाई मां जी,
शिमली ने कहा,
ये सब दूध देने आई,रनिया सुन रही थीं और देख भी रही थी, वो ये सब पांच सालों से देख रही थी।
शिमली के इतना सब करने के बाद भी सास ऐसे ही ताने मारती, और शिमली कभी जवाब ना दे ती।
आज रनिया ने शिमली से पूछ ही लिया, छोटी बहू तुम कभी मां जी को जवाब काहे नहीं देती।
शिमली बोली,मां जी तो मुझे सिर्फ पांच सालों से जानती है, लेकिन मैं अपने आपको तीस सालों से जानती हूं।
saroj verma__