जाने कौन गली है मुझे जाना
ओ राम मुझे ये तो बताना
जाने किससे जुड़ा है मेरा नाम
ओ राम मुझे ये तो बताना
बचपन है बीता मेरा छाँव में रहके
रूप निखर आया ममता में पलके
अब आगे क्या होगा अंजाम
ओ राम मुझे ये तो बताना
नींद ना आई मुझे कल रात सोच के
पाला पड़ेगा जाने कैसे अजीब से
होगा बुरा या दिलका वो साफ
ओ राम मुझे ये तो बताना
ममता का आँचल सरसे उठेगा
लाज का सहारा सरपे चढ़ेगा
अपने ये सारे बेगाने बन जाएंगे
एकपल में हम पराये बन जाएंगे
जब आएगी सबकी याद
दिल मिलने करेगा फर्याद
है कैसा ये रस्मो रिवाज
ओ राम मुझे ये तो बताना
Sagar...✍️