कल मंगलवार 2 जून को निर्जला एकादशी है भगवान विष्णु आपको ब्रह्मदत्त त्यागी हापुड़ एवं सभी भक्तों का बारंबार प्रणाम नमन नमस्कार है काफी महत्वपूर्ण होती है यह निर्जला एकादशी जल का बगैर ग्रहण करें रखा जाता है व्रत
[निर्जला एकादशी व्रत की हार्दिक शुभकामनाएं ब्रह्मदत्त]
निर्जला एकादशी 2020 व्रत मुहूर्त...02 जून दिन मंगलवार सन 2020
निर्जला एकादशी पारणा मुहूर्त :05:33:14 से 08:15:23 तक 3, जून को
अवधि :2 घंटे 42 मिनट
[2 जून 2020 जय जय नारायण नारायण हरि हरि विष्णु
निर्जला एकादशी पूजन विधि
1 पंखा साथ मे फल, चीनी एवं दक्षिणा अपनी क्षमता अनुसार
तथा यदि हो सके तो एक बर्तन स्टील का नही तो घड़ा जो भी
आपको ठीक लगे दोंनो में से कोई भी एक वस्तु। इनको प्रत्येक
घर के व्यक्ति का अलग-अलग सेट बनाकर के उनसे सुबह-सुबह
बिना कुछ खाये पीए स्वच्छ मुँह ठाकुर जी को प्रणाम करके इन
सबको हाथ लगवा के साथ मे बोलना है 'श्री विष्णु भगवान
समर्पियानी पात्र सहित' और फिर यह सब कुछ किसी ब्राह्मण
देवता को देकर उनके पैर छूके आशीर्वाद लेते हुए देना है। घर के
हर सदस्य को ये अलग अलग करना है अर्थात् एक सेट केवल
एक व्यक्ति दे सकता है। ध्यान रखें सबकी अपनी-अपनी विधि
होती है आपको जो ठीक लगे वो करें।
सभी भक्तजन प्रेम पूर्वक बोले जय जय नारायण नारायण हरि हरि तेरी लीला प्रभु न्यारी न्यारी हरी हरी ब्रह्मदत्त त्यागी हापुड़