#खुद ..Hindi Lyrics
खुद पर यकीन रख खुदा खुद
हर पल तेरा साथ देगा..........२
मंजिल दूर हो कितनी भी
जीतने का हौसला और मन में विश्वास देगा..
किसी के दर्द को महसूस कर आंसुओं की
अपनी भी जूबा होती है बारिश में भी चेहरे
पे पानी और आंसू की पहचान होगी तबतो
खुदा खुद में है एकदिन उनसे मुलाकात होगी
खुद पर यकीन रख खुदा खुद
हर पल तेरा साथ देगा..........२
मंजिल दूर हो कितनी भी
जीतने का हौसला और मन में विश्वास देगा..
आखिर कब तक बांटते रहेंगे हम धर्म और
इंसानों को इंसानियत सबसे बड़ा धर्म है उसका
एक दिन यह दुनियावालों को एहसासभी होगा
तब तो हरदिन दिवाली और ईद का जशन होगा
खुद पर यकीन रख खुदा खुद
हर पल तेरा साथ देगा............२
मंजिल दूर हो कितनी भी
जीतने का हौसला और मन में विश्वास देगा..
सुनिलकुमार शाह