सीखना
मुझे सिखना है, तेरे जैसी बाते करना, 🤗
कुछ अपने जैसा रहेना है तो कुछ तेरे जैसा बनना है ,💞
पता है ज्यादा गुस्सैल हू में, जिद्दी भी हू में,🙃
पर गुस्सा वही होता है जहा मनाने वाला हो, 💕
और जिद्द वहा होती हैं जहा जिद्द पूरी करनेवाला, 🤩
रिश्ते तो कई होते हैं, पर जो हरवक्त साथ दे वो अपना होता है, 😘
मुझे सिखना है, कुछ अपने जैसा बनना, कुछ तेरे जैसा। 😇😇
_Dhanni
#सीखना