#रखना
ए इंसान तू इन्सानित को बनाये रखना,
मुश्किले तो सताएगी बहुत,
मजबूरिया तड़पायेगी बहुत,
किस्मत भी कभी रुलायेगी बहुत,
वक्त भी रूठेगा कभी बहुत,
बस तू आशाओं का दामन पकड़कर चलना,
तू प्यार का दीपक दिल मे जलाये रखना।
ए इंसान तू इंसानियत को बनाये रखना।
- Mahek Parwani