# आज की प्रतियोगिता "
# विषय .रखना "
** कविता **
दिल में प्रेम ,सजाए रखना ।
आँखों में सदा ,बसाए रखना ।।
निगाहों से कभी , दूर मत रखना ।
अपना हमेशा ,बनाये रखना ।।
फुरसत के पल ,सजाये रखना ।
प्यार के पल ,सजाये रखना ।।
आँखों का तारा ,बनायें रखना ।
उल्फत के पल ,सजाये रखना ।।
दिल की बातें ,संभालें रखना ।
मिलने के वादें ,याद रखना ।।
बृजमोहन रणा ( बृजेश ) ,कश्यप ,कवि ,अमदाबाद ,गुजरात ।