रखना चाहती थी सब पास,
प्यार, पैसा और एहसास
पैसा मिला पर प्यार नहीं,
एहसास का नाम नहीं
वक़्त का कोई काम नहीं
था इंसान वो आम नहीं।
पैसा कमाया, प्यार गवाया
दौलत का भंडार लगाया
एहसास को दूर भगाया
मुझको इक सबक सिखाया
सबको रखना साथ में,
मुश्किल था मेरे हाथ में।
#रखना