ये मनहूस सी घड़ी ...
ये बायानक सी बीमारी ...
हर सदी में आती है ....
ये हमारे किये की सजा हमें,
हर बार मिलती है ,
चाहे ये परमेश्वर की तरफ से,
हो..
चाहे इंसान की तरफ से हो क्युकी सिर्फ हम ही नी किसी से रूठते ,
परमात्मा बी हम से रूठता है जब हम पाप की दुनियां में जाते है ...,
गलत लोगों के साथ बैठते है ,
इसलिए हम अपने किए कि सजा जरूर पाते है ,
परमात्मा हमारी गलतियां मुयाफ करे ....,
Ameen 🙏🙏