#शूरवीर
शूरवीर किसे कहुं ?
इस मनुष्य को .....
जो हार के डर से अपनी राह की चाह ही छोड़ देते है।
जो सब कुछ पाने के लिए, जो है उसे भी दाव पे लगा देते है।
जो अपने ध्येय को पूरा करने के लिए खुशियां क्या होती है , वो भी भूल जाता है।।
या उसके कभी ना हारने वाले बचपन को.....
जिसे ना बोलना आता है , और ना तो कुछ समझ पाता है,
फिर भी अपने नन्हे क़दमों से पूरे आंगन को नापने का प्रयास करता है....
और एक दिन चलना सीख ही जाता है... क्युकी वो अपने मन से कभी हार नहीं मानता।
जो छोटी छोटी बातो में भी अपनी खुशियां ढूंढ ही लेता है।।