प्यार जिनको हो गया है वही हालात बयां कर सकते हैं कभी रोते हैं छुप-छुप कर वो.. कभी-कभी हंसी में वो बातें भी उसी की किया करते हैं.... ब्रह्मदत्त
प्यार में लोग बहुत मजबूत हो
जाते है
और बहुत कमज़ोर भी,
मजबूत इतने की सारी दुनिया
से लड़ जाते है,
और कमज़ोर इतने कि
सिर्फ एक इंसान बिना रह
नहीं पाते ब्रह्मदत्त त्यागी