ये लोक डाउन तो गुरु निकला इतना कुछ सीखाया तुने ऐ लोक डाउन तु तो गुरू निकला कैद रहकर भी हालतों से झुज कर की तुने जीना सीखाया तु ने वह सीखाया वो सबक जो जिंदगी की किताब के पाठ थे ही नही कुछ अंधेरे में थे हम तुने तो हल्की रोशनी से जिंदगी के अंधेरो में रोशनी डाली तु ने तो मुझे जिंदगी की किताब का पाठ सीखाया माना मैंने नफरत बहुत की तुज से पर तुने उस नफरत को भी सहकर मुझे जिंदगी के आगे के पड़ाव के लिए काबिल बनाया लोक डाउन नही ये जमाने को बताया है जिंदगी कितनी किंमती है जिंदगी को जिंदगी बनाया रूठो को मनाया दूरी को नजदीक लाया वक्त क्या है सिखाया ऐ लोक डाउन तु तो गुरू निकला!