# Interim
इस बार जब तुम भारत आए शिनोदा ,वह कठिन समय था |चर्चा व बात केवल फ़ोन पर हो सकीं | वापिस जापान जाने में बहुत मुश्किलें थीं | 'एम्बैसी से बात करो' सलाह पर तुमने अमल किया ,कुछ कर तो सकती नहीं थी | किसी प्रकार इंतज़ाम हुआ ,तुम जापान अपने परिवार के पास पहुँचे | जाते ही तुमने मुझे सूचना दी | मैंने ईश्वर का धन्यवाद किया | तुम्हारे भारत से निकलने और जापान पहुँचने के 'बीच की अवधि' बहुत कठिन थी | तुम्हारे लिए शायद इतनी नहीं क्योंकि तुम उन क्षणों को जी रहे थे | प्रयास है कि तुमसे जुड़ा उपन्यास शीघ्र पूर्ण हो सके | संभवत: आने वाले साल में हर वर्ष की भाँति राखी बँधवा सको |तुम्हारे सुरक्षित अपने परिवार के पास पहुंचने से मैं सहज हुई |