नजरें जब मिलाई थी उन्होंने
वो,
पहली मुलाकात और पहले दिन की बात थी,
हाथ मे मेरे हाथ रखकर उन्होने कसमे साथ खायी थी
वो,
दूसरी मुलाकात थी और दूसरे दिन की बात थी,
दिल की गहराई से जब प्यार का इजहार किया
वो,
तीसरी मुलाकात और तीसरे दिन की बात थी,
जब साथ वो किसी और के आई और कसमे किसी और खायी
बस वो ही,
आखरी मुलाकात और आखिरी दिन की बात थी
बस चार दिन का प्यार था और चार दिन की बात थी।
----------------# M.G...#