सांसो में तेरी खुश्बु बसी, रोम रोम तेरा इश्क
दिल में तेरी धड़कन बसी, मन में बसा मनमित
आखों में तेरी तस्वीर बसी, ख्वाबों में बसी प्रीत
बातों में तेरी सरगम है, होठों में बसा है गीत
#पागल हुए तेरे प्यार में, हार कर अपना दिल
ख्यालों में तेरी यादें बसी, ये लम्हे न जाए बीत
...✍️वि.मो.सोलंकी "विएम"
#પાગલ