देख लेना हम सब इस महामारी से निजात पाएँगे
नव जीवन खिलती प्रकृति में खुशियां फैलायेंगे
अभी लड़ाई तो जारी है और जारी ही रखना है
जबतक न भागे ये दानव खुद में हिम्मत रखना है
देख लेना हम सब फिर से बेहतर जीवन जी पाएंगे
भले हैं दूरी आपस मे पर रिश्ते सारे वैसे निभाएंगे
हाथ न मिले तो क्या है हाथ जोड़ प्रणाम करना है
हम बचे और बचाये लोगो को ऐसा काम करना है
देख लेना हम सब वापिस अपने काम पर जाएंगे
इतने दिन आराम बहुत किया अब न फरमाएंगे
रुकी थी ज़िदगी वैसे अब तक, फिर से चलाना है
विकास देश के हित मे सब को मिलकर बढ़ाना है