महानता कर्फ़्यू में!
पति पत्नी के बीच काम बंटा हुआ था। खाना बनाना और कपड़े धोना पत्नी करेगी, बर्तन और कपड़े सुखाना पति।
दोपहर बाद पति की झल्लाहट भरी आवाज़ आई - ओहो,तुम कैसे खाना परोसती हो, एक चम्मच दाल कुकर में ही छोड़ दी? अब या तो इसे कचरे में फेंकने जाओ,या दूसरे बर्तन में डाल कर तीसरे बर्तन से ढक कर फ्रिज में रखो। शाम को फ़िर चौथे बर्तन में डाल कर गर्म करो, तब जाकर कुकर को साफ़ करो।
उधर बाथरूम से पत्नी का टेलीकास्ट चालू था- ओहो, नहाकर आधा पानी बाल्टी में छोड़ देते हो, अब पहले गंदा पानी फेंकूं, तब दोबारा इसमें कपड़े भिगोऊँ।
अचानक न जाने क्या हुआ कि दोनों को ही एकाएक प्यार उमड़ आया।
एक दूसरे पर नहीं, बल्कि काम वाली बाई पर, जो लॉकडाउन और कर्फ़्यू के कारण अवकाश पर थी!