#दिल lyrics.. Hindi Song
वह तस्वीर की क्या तारीफ करू जो
मेरे दिल में समाई हैं ..२
कुछ कही कुछ अन कही सी मेरे प्यार की एक कहानी है.. वो तो तकदीर और मेरे हाथों की
लकीर के बीच में खिची गई..
ईश्क की एक परछाई है..
ईश्क की एक परछाई है...
याद आपकी भी आती है इस तरह
सुनी डगर सुना सफर सुने रास्ते और
शहर कोभी कुछ हमारी तन्हाइयों ने गेरा है
सास के हर पल के एहसास में
सुने पनका है बसेरा.. सुने पनका है बसेरा..
वह तस्वीर की क्या तारीफ करू जो
मेरे दिल में समाई हैं ..२
हम तो चाहते हैं की ख्वाब में भी कुछ
आप ही से आज मुलाकात हो जाए
नींद खुले नहीं आंखों से कभी शायद ..
यह सपना सच हो जाए..
यह सपना सच हो जाए..
वह तस्वीर की क्या तारीफ करू जो
मेरे दिल में समाई हैं ..२
कुछ कही कुछ अन कही सी मेरे प्यार की एक कहानी है.. वो तो तकदीर और मेरे हाथों की
लकीर के बीच में खिची गई..
ईश्क की एक परछाई है..
ईश्क की एक परछाई है...
सुनिलकुमार शाह